Next Story
Newszop

जामडोली एसएचओ और कांस्टेबल लाइन हाजिर

Send Push

जयपुर, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजधानी जयपुर के जामडोली थाने में प्लॉट विवाद के एक मामले में लापरवाही और पक्षपात के आरोपों के बाद कार्यवाहक थानाधिकारी इमरत सिंह और कांस्टेबल अजय को पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने लाइन हाजिर कर दिया। यह कार्रवाई मानसरोवर निवासी सुनीता देवी की शिकायत के बाद हुई। जिन्होंने अपने पति सुनील कुमार के साथ जामडोली में अपने प्लॉट पर कब्जे का आरोप लगाया था। शिकायत के अनुसार रूपेश मीना और मधुसुदन शर्मा ने उनके प्लॉट पर कब्जा करने की कोशिश की थी।

पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के अनुसार 2 जुलाई को आरोपितों ने सुनील को बातचीत के लिए बुलाया। लेकिन अगले दिन उनकी बाउंड्री वॉल तोड़ दी। मुकदमा दर्ज होने के बावजूद कांस्टेबल अजय और थानाधिकारी ने कथित तौर पर आरोपितों का साथ दिया। जांच में सामने आया कि प्लॉट के दो पट्टे हैं और एक रिटायर्ड फौजी ने वहां पहले से बाउंड्री वॉल और कमरा बना रखा है। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस ने उनकी शिकायत पर ध्यान देने के बजाय उन्हें हिरासत में लिया। इस मामले की जांच अब एसीपी आदर्श नगर लक्ष्मी सुथार को सौंपी गई है।

सटोरियों से उगाही में दो कांस्टेबल निलंबित

दूसरी ओर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) के कांस्टेबल रवि शंकर और मधुवन को सटोरियों से डीसीपी क्राइम के नाम पर उगाही करने के आरोप में सस्पेंड किया गया। एसीपी मालवीय नगर आदित्य पुनिया की गोपनीय जांच में आरोप सही पाए गए। इस पर पुलिस कमिश्नर ने दोनों को निलंबित कर दिया।

—————

(Udaipur Kiran)

Loving Newspoint? Download the app now