रांची, 11 मई . समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से भीषण गर्मी को देखते हुए मोराबादी कुसुम विहार रोड नम्बर चार में पक्षियों की सुरक्षा के लिए ‘पक्षी बचाओ अभियान’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रविवार को हुए कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चे और उनके अभिभावकों से भीषण गर्मी में पक्षियों सहित अन्य बेजुबान प्राणियों को दाना-पानी देने की अपील की गई.
मौके पर बच्चों एवं उनके अभिभावकों के बीच पक्षियों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए सिकोरे बांटे गए. साथ ही साथ यह संकल्प दिलाया गया कि सभी अपने अपने घरों में सिकोरे रख कर पक्षियों को दाना-पानी देकर उनकी रक्षा करने में अपना योगदान देंगे.
इस अवसर पर समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी आनंद केडिया, उमेश केडिया, स्मिता केडिया, रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी, लायंस क्लब ऑफ समर्पण कि अध्यक्ष सीमा सिंह सहित कई गणमान्य मौजूद रहे.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
Weather update: राजस्थान में आज से पश्चिमी विक्षोभ असर समाप्त, गंगानगर में तापमान पहुंचा 45 डिग्री के पार, सताएगी हीट वेव
मणिपुर: चंदेल में सेना का उग्रवादियों पर बड़ा प्रहार, 10 ढेर
Operation Sindoor के बाद भारतीय सुरक्षा बलों ने इस बड़ी कार्रवाई को दिया अंजाम, 10 उग्रवादियों को कर दिया ढेर
रणथंभौर में खुशखबरी! बाघिन RBT 2302 ने तीन शावकों को दिया जन्म, रिजर्व में अब इतनी हुई बाघों की संख्या
15 मई के बाद से इन राशियों के नसीब में लिखा हैं गाडी बंगला और पैसा, शिवजी हैं इनके साथ