नालंदा, बिहारशरीफ 28 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
बिहार सरकार के वन व पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तथा बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. सुनील कुमार ने मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के अंतर्गत अपने विधानसभा क्षेत्र में कुल चार योजनाओं का शिलान्यास किया।
ये योजनाएं स्थानीय नागरिकों की लंबे समय से चली आ रही बुनियादी समस्याओं के समाधान में सहायक होंगी। प्रमुख योजनाएं मुख्यतः वार्ड संख्या-46: दुर्गा स्थान संगत से हटिया होते हुए सोराबी मोड़ तक 26 लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण कार्य।वार्ड संख्या-10: टिकुलीपर रहुई रोड से टिकुलीपर तक जाने वाले रास्ते पर ढक्कन सहित 31.47 लाख रुपये की लागत से पीसीसी ढलाई।वार्ड संख्या-34: आईएएस संजय कुमार के मकान से होकर अनिल पाठक के मकान तक 25.47 लाख रुपये की लागत से नाली एवं पीसीसी सड़क निर्माण।
मीरदाद: प्राथमिक विद्यालय से पुलिया तक 68.72 लाख रुपये की लागत से नाला एवं पथ निर्माण कार्य दर्शाया गया है जनसभा को संबोधित करते हुए डॉ. सुनील कुमार ने कहा अपने विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों की समस्याओं का समाधान करना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संयुक्त प्रयासों से बिहार में अभूतपूर्व विकास कार्य करने के प्रति कृतसंकल्प है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
You may also like
PPF से सिर्फ सेविंगˈ नहीं अब बनाएं करोड़ों की संपत्ति… जानिए वो फार्मूला जो बदल देगा आपकी फाइनेंशियल लाइफ
पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच पर ओवैसी और मैकडॉनल्ड्स पर दीपेंद्र हुड्डा ने संसद में क्या बोला
International Tiger Day: मां ने मरने के लिए छोड़ा, इंसानों संग पली-बढ़ी..बाघिन की कुत्ते ने ले ली जान
बुरा समय आने से पहले छिपकली देती हैं ये संकेत, जरूर जानें वरना बहुत पछताएंगे
गाजा में भोजन की तलाश कर रहे फलस्तीनियों पर इजरायल ने की बमबारी! गर्भवती महिला समेत 78 लोगों की मौत