नाहन, 22 जून (Udaipur Kiran) । सिरमौर पुलिस का नशे के विरुद्ध सख्त अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में पच्छाद थाना पुलिस ने एक व्यक्ति के कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब बरामद की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पच्छाद पुलिस की टीम रविवार को गश्त पर थी, जब उन्हें गुप्त सूचना मिली कि गांव लाना माडग निवासी प्रेम सिंह अपने घर की निचली मंजिल स्थित पशुशाला में अवैध रूप से शराब बेचने का काम कर रहा है। सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर छापेमारी की और आरोपी के कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब बरामद की।
पुलिस ने आरोपी प्रेम सिंह के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी यह शराब कहां से ला रहा था और इसे बेचने का नेटवर्क कितना फैला हुआ है।
पुलिस अधीक्षक सिरमौर ने बताया कि जिले में नशा माफिया के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं और आने वाले दिनों में यह अभियान और भी तेज किया जाएगा। जनता से भी अपील की गई है कि वे नशे के खिलाफ इस मुहिम में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
You may also like
ऑपरेशन खूखरी के 25 साल: रणदीप हुड्डा ने कहा- हर भारतीय के लिए गर्व का दिन
टेक्सास की बाढ़ में मरने वालों की संख्या 132 हुई; 101 लापता लोगों की तलाश जारी
शुभांशु का अनुभव भारत के 'गगनयान' मिशन के लिए महत्वपूर्ण : भारतीय अंतरिक्ष वैज्ञानिक अजय लेले
वोटर लिस्ट स्पेशल रिवीजन को लेकर सामने आया BJP का यह सहयोगी दल, चुनाव आयोग से कर दी ये डिमांड
कोहली-रोहित की कब होगी वापसी ? BCCI उपाध्यक्ष ने दिया बड़ा अपडेट, बोले– 'अच्छी बात ये है कि दोनों..'