अगर आप कम बजट में ज्यादा बेनिफिट वाले मोबाइल प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो Airtel के पास आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हैं. कंपनी 300 रुपये से कम कीमत में कई ऐसे प्रीपेड प्लान्स ऑफर कर रही है जिनमें डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS जैसे सभी जरूरी फायदे शामिल हैं. आइए जानते हैं एयरटेल के टॉप बजट फ्रेंडली प्लान्स के बारे में —
161 रुपये वाला प्लान
यह एक डेटा पैक है जिसमें यूजर्स को कुल 12GB डेटा मिलता है. इसकी वैलिडिटी 30 दिन की है. यह प्लान उन लोगों के लिए बढ़िया है जिन्हें केवल अतिरिक्त डेटा की जरूरत होती है.
195 रुपये वाला प्लान
इस पैक में भी यूजर्स को 12GB डेटा और 30 दिन की वैलिडिटी मिलती है. खास बात यह है कि इसमें 22 से ज्यादा OTT ऐप्स का एक्सेस भी दिया जाता है, जो एंटरटेनमेंट लवर्स के लिए एक शानदार एड-ऑन है.
199 रुपये वाला प्लान
यह एक ट्रूली अनलिमिटेड प्लान है, जिसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 फ्री SMS मिलते हैं. इस प्लान में Perplexity Pro AI का ऐक्सेस भी शामिल है.
219 रुपये वाला प्लान
इस ट्रूली अनलिमिटेड प्लान में यूजर्स को 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इसके साथ ही Perplexity Pro AI का फ्री ऐक्सेस भी दिया जा रहा है.
279 रुपये वाला प्लान
इस प्लान की वैलिडिटी 1 महीने की है और इसमें 1GB डेटा मिलता है. खास बात यह है कि यह प्लान Netflix Basic और Jio Hotstar Super के सब्सक्रिप्शन के साथ आता है.
299 रुपये वाला प्लान
You may also like

पाकिस्तान के जहरीले जनरल की ढाका यात्रा... बांग्लादेश के साथ दक्षिण एशिया में OIC बनाने की कोशिश, मुनीर आर्मी की चाल समझिए

मेहंदीपुर बालाजी से तीन नाबालिग लड़कियों की रहस्यमयी गुमशुदगी, पुलिस जांच पर उठे सवाल

साल 2027 से ज्यादा नहीं... असीम मुनीर के कार्यकाल विस्तार पर आर्मी और शहबाज सरकार में ठनी, इस्लामाबाद में होगी बड़ी उथलपुथल!

अब इंसान का दिमाग पढ़ने की तैयारी में OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन, एलन मस्क की न्यूरालिंक को सीधी टक्कर

दिवाली के बाद राजस्थान के शहरों की हवा हुई खराब, भिवाड़ी देश के सबसे गंदे शहरों में शामिल




