मुरादाबाद, 30 अप्रैल . थाना मैनाठेर क्षेत्र के एक युवक की कोलकाता जाते से बुधवार को ट्रेन से गिरकर मौत हो गई. युवक पश्चिम बंगाल के आसनसोल में मजदूरी का करता था. पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर लिए भेज दिया. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन कोलकाता को रवाना हो गए है .
मैनाठेर क्षेत्र के इमरतपुर उद्योग निवासी मोहम्मद अनस (24) पुत्र नजरुल हुसैन कोलकाता में मजदूरी का काम करता है. अनस मंगलवार को घर से कोलकाता के लिए निकला था. बुधवार को पश्चिम बंगाल के जिला आसनसोल के करीब दुर्गापुर में अनस की चलती ट्रेन से गिर गया. परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
आईपीएल 2025 : टॉम मूडी ने केएल राहुल को लोगों की उम्मीदों से बेहतर खिलाड़ी बताया
'मातृभूमि के साथ विश्वासघात', यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए : सुशील गुप्ता
करीना ने घर में लिया संगीत का लुत्फ, सैफ बने गिटारिस्ट तो तैमूर बने 'छोटू रॉकर'
राजौरी: तनाव के बाद खुले स्कूल, छात्रों ने खुशी जाहिर करते हुए शांति के लिए की प्रार्थना
शादी के 7 माह बाद गई नौकरी तो खलिहर हो गया शौहर, सबके सामने करने लगा डिमांड; ना-नुकुर पर हैवान बना नसीम आलम