पूर्वी चंपारण,22 जून (Udaipur Kiran) । बिहार में पूर्वी चंपारण जिला अन्तर्गत रक्सौल में भारत-नेपाल मैत्री पुल के समीप एक इराकी नागरिक को नेपाल के रास्ते भारत में अवैध रूप से प्रवेश के दौरान पकड़ा गया है।
उक्त कारवाई एसएसबी के जवान और हरैया थाना की पुलिस ने बॉर्डर पर रूटीन चेकिंग के दौरान की है। पकड़े गये इराकी नागरिक की पहचान इराक के बगदाद के अल-दोरा निवासी बारा फौजी हामिद अल बयाती के रूप में हुई है।प्रारंभिक जांच के दौरान यह पाया गया कि उसका भारतीय वीजा काफी पहले ही समाप्त हो चुका है।बाबजूद इसके वह नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था।
हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान ने बताया कि आरोपी के पास यात्रा के कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले हैं।फिलहाल पुलिस के वरीय अधिकारियो के साथ ही सुरक्षा एजेंसियो सूचित किया गया है,जो उसके भारत में प्रवेश के उद्देश्यो की जांच करेगे।
उल्लेखनीय है,कि भारत और पाकिस्तान तनाव के बाद रक्सौल के भारत-नेपाल सीमा पर लगातार विदेशी नागरिको के पकड़े जाने के बाद एसएसबी,स्थानीय पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं,और लगातार सीमा पर पैनी निगाह रखी जा रही है।पुलिस के अनुसार आवश्यक पूछताछ के बाद इराकी नागरिक को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जायेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
ENG vs IND 2025: ओल्ड ट्रैफर्ड में अंशुल कंबोज को इस पूर्व विकेटकीपर ने सौंपी डेब्यू कैप, देखें वीडियो
नीतू कपूर को आई दिवंगत पति ऋषि कपूर की याद, शेयर की पुरानी फोटो
'फ्लॉप मास्टर जनरल' से 'महानायक' बनने तक का सफर, जानें उत्तम कुमार की कहानी
पंकज आडवाणी : बिलियर्ड्स और स्नूकर में देश का झंडा विश्व में फहराने वाले खिलाड़ी
मुसलमान बैठकर पानी क्यों पीते हैं? जानें इस्लाम में पानी पीने का सुन्नत तरीकाˏ