– वन अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सराहनीय सेवा के लिए किया जाएगा पुरस्कृत
भोपाल, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के वन अधिकारी-कर्मचारियों को उनके द्वारा की गयी सराहनीय सेवा के लिये कमेंडेशन डिस्क” अलंकरण समारोह एवं प्रशस्ति पत्र का वितरण Saturday , 01 नवम्बर दोपहर 12 बजे वन भवन भोपाल तुलसी नगर में होगा. प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख व्ही.एन. अम्बाड़े द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सराहनीय कार्य करने वाले वन अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा.
जनसम्पर्क अधिकारी केके जोशी ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि वन विभाग द्वारा वर्ष 2022 से प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख की ओर से कमेंडेशन डिस्क” एवं प्रशस्ति पत्र दिये जाने का अलंकरण समारोह आयोजित किया जा रहा है. यह पुरस्कार वन क्षेत्र के कार्यपालिक अधिकारियों, कर्मचारियों, वन क्षेत्रपाल, उप वन क्षेत्रपाल, वनपाल और वन संरक्षक को दिया जाता है.
उन्होंने बताया कि अलंकरण समारोह में वन अधिकारी-कर्मचारियों को गंभीर वन अपराध, अवैध शिकार, अवैध कटाई, अवैध उत्खनन, अतिक्रमण इत्यादि प्रशंसनीय प्रतिबंधक एवं निरोधक कार्य करने एवं अग्नि सुरक्षा, उत्पादन कार्य, वानिकी कार्य, क्रीड़ा के क्षेत्र में राज्य का प्रतिनिधित्व कर राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करने पर अभिनव प्रयोग और गंभीर वन अपराध प्रकरणों को विशेष सूझबूझ से सुलझाने जैसे प्रशंसनीय कार्य करने पर प्रतिवर्ष एक नवम्बर को पुरस्कृत किया जाता है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

बाबर आज़म ने तोड़ा रोहित शर्मा का ये रिकॉर्ड

राजकीय बालिका विद्यालय नापासर में NSS का एकदिवसीय शिविर आयोजित, छात्राओं ने दिखाई सेवा भावना

Investment Tips- SIP, HIP, TIP में निवेश करने के नियम, जो आपको देंगे शानदार मुनाफा

उदयपुर में इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार पटेल की जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित

पेंशनरों के लिए राहत, 1 नवंबर से शुरू होगा डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान, 30 नवंबर तक चलेगा विशेष ड्राइव




