नई दिल्ली, 05 मई . संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर गहरी चिंता जताई है और अपनी ओर से दोनों देशों के बीच शांति स्थापित करने के लिए मध्यस्थता करने का प्रस्ताव रखा है.
न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में मीडिया को दिए बयान में उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच सैन्य टकराव की आशंका गंभीर रूप ले सकती है. हालात नियंत्रण से बाहर जा सकते हैं. उन्होंने दोनों पक्षों से अधिकतम संयम बरतने की अपील की. उन्होंने कहा कि यह समय टकराव का नहीं, शांति और कूटनीति का है.
महासचिव ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि वह इस जघन्य हमले से आहत हैं और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हैं. नागरिकों को निशाना बनाना पूरी तरह अस्वीकार्य है.
महासचिव ने साफ किया कि ऐसे अपराधों के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के दायरे में लाना जरूरी है. साथ ही यह प्रक्रिया विश्वसनीय और कानून सम्मत होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र हर उस प्रयास में सहयोग देने को तैयार है, जो तनाव कम करने, संवाद बढ़ाने और क्षेत्र में स्थायी शांति की दिशा में हो. गुटेरेस ने उम्मीद जताई कि दोनों देश शांति का रास्ता चुनेंगे और आम लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता देंगे.
—————
/ अनूप शर्मा