धर्मशाला, 28 मई . पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं. यह उद्गार वीरवार को पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने श्री चामुंडा देवी से यूपी के वृंदावन धाम तक हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की वातानुकूलित बस हिमधारा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के उपरांत व्यक्त किए. इस मौके पर हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष अजय वर्मा विशेष तौर पर उपस्थित रहे. आरएस बाली ने बस में बैठकर यात्रियों के साथ सफर भी किया.
इस दौरान आर.एस. बाली ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री जहां एक तरफ पूरे हिमाचल प्रदेश का एक समान विकास कर रहे हैं वहीं जिला कांगड़ा को पर्यटन राजधानी बनाने की दिशा में निरंतर नए निर्णय ले रहे हैं. उन्होंने कहा जिला कांगड़ा में अनेकों ऐतिहासिक मंदिर हैं, उन्होंने कहा इस बस के वृंदावन तक चलने से वृंदावन धाम जाने वाले हजारों श्रद्धालुओं को इसका लाभ होगा तो वही वृंदावन से आने वाले अन्य राज्यों के श्रद्धालु भी जिला कांगड़ा में मंदिरों के दर्शन करने के लिए और आसानी से आ सकेंगे.
उन्होंने कहा कांगड़ा वासियों द्वारा वृंदावन धाम के लिए बस चलाने के लिए बहुत समय से मांग की जा रही थी जिसे आज पूरा किया गया है. उन्होंने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बगवां नगरोटा कार्यक्रम के दौरान इस बस को चलाने की घोषणा की थी जिसे आज पूरा किया गया है. उन्होंने इस बस को चलाने के लिए मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश और उपमुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश का आभार व्यक्त किया.
उन्होंने कहा नगरोटा बंगवा डिपो के लिए यह गौरव का क्षण है जो वृंदावन धाम के लिए हिमाचल प्रदेश की पहली वातानुकूलित बस श्री चामुंडा देवी से चलाई जा रही है.
दिन में 3:20 बजे वृंदावन के लिए चलेगी बस
उन्होंने कहा कि बस वाया बगलामुखी, ज्वालाजी, देहरा, चंडीगढ़, दिल्ली से होकर बृन्दावन पहुंचेगी. बस श्री चामुंडा देवी से रोजाना दिन में 3 बजकर 20 मिनट पर चलेगी और अगले दिन सुबह 8ः45 बजे वृंदावन धाम पहुंचेगी. वहीं रोजाना सांय 4 बजे बृन्दावन से चलकर अगले दिन सुबह 9ः 50 बजे श्री चामुंडा पहुंचेगी. उन्होंने कहा यात्रियों के लिए एचआरटीसी के पोर्टल से ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है.
्र
/ सतिंदर धलारिया
You may also like
शशि थरूर के बयान पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी बोले, '2014 से पहले भी छह बार हुई थी सर्जिकल स्ट्राइक'
भारत के फिनटेक सेक्टर ने युवा और ग्रामीण ग्राहकों का बड़ा आधार तैयार किया: रिपोर्ट
मिलाप जावेरी ने की हर्षवर्धन राणे की तारीफ, बोले- 'आपके साथ काम करना शानदार'
Israel-Hamas war: गाजा में अब तक 54 हजार से अधिक लोगों की मौत, भूख, बीमारी और बम मिसाइल ने ली जान
ढाका में सचिवालय कर्मचारियों ने अध्यादेश के विरोध में एक घंटे तक नहीं किया कामकाज