उदयपुर, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । उदयपुर शहर की हिरण मगरी थाना पुलिस ने बुधवार को जिला विशेष टीम (DST) के सहयोग से बड़ी कार्रवाई करते हुए एक वांछित तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से अवैध देसी पिस्टल, 7 जिंदा कारतूस, नकद 5 लाख 43 हजार रुपए और एक चोरी की क्रेटा कार बरामद की गई है। आरोपी इन रुपयों से दो क्विंटल डोडा-चूरा खरीदने की फिराक में था।
थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान भजनलाल (21) पुत्र भागीरथ विश्नोई निवासी करड़ा, जिला जालौर के रूप में हुई है। आरोपी पहले से ही पुलिस थाना करड़ा में दर्ज जानलेवा हमला और वाहन लूट जैसे गंभीर मामलों में वांछित चल रहा था। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह लंबे समय से फरार था और अलग-अलग स्थानों पर छिपकर रह रहा था।
पुलिस के अनुसार, आरोपी किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा था। उसके पास से जो हथियार व नकदी बरामद हुई है, वह इस बात का संकेत है कि वह अवैध मादक पदार्थों की बड़ी खेप खरीदने वाला था। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह अवैध पिस्टल कहां से लाया और डोडा-चूरा की सप्लाई किससे ले रहा था। इस पूरे नेटवर्क की परतें खोलने के लिए जांच अधिकारी के रूप में पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र सिंह को नामित किया गया है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी तीन आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें हिंसक अपराध और नशा तस्करी शामिल हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / सुनीता
You may also like
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमन्त खण्डेलवाल आज ग्वालियर प्रवास पर, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
Petrol Diesel Price: देश के महानगरों में आज क्या भाव हैं पेट्रोल और डीजल का, राजस्थान में बिक रहा किस भाव, जान ले कीमत
आधार कार्ड की फोटो अपडेट करने की प्रक्रिया
सस्ती दर पर पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए उपयोगी टिप्स
Free Electricity Scheme In Bihar: बिहार की जनता को सीएम नीतीश कुमार ने एक और बड़ा तोहफा दिया, हर महीने घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी