सरायकेला 11 मई . चांडिल के दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी से पलायन कर आए जंगली हाथियों के झुंड ने चांडिल शहरी क्षेत्र में दहशत फैला दी है.
एक विशाल ट्रस्कर हाथी ने रमेश चौधरी की दुकान का मुख्य गेट तोड़कर अंदर घुसकर दो बोरा चावल खा गए. यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया.
ग्रामीणों के अनुसार, बीते पांच वर्षों से दलमा गज परियोजना के जंगलों में भोजन और पानी की कमी के कारण हाथियों के झुंड लगातार ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों और अब शहरी इलाकों का रुख कर रहे हैं. शाम ढलते ही हाथियों के झुंड छोटे-छोटे समूहों में बंटकर गांवों और बाजारों में घुस आते हैं और घरों को नुकसान पहुंचाते हैं और अनाज खा जाते हैं.
इस दौरान कई बार ग्रामीणों की जान भी खतरे में पड़ जाती है.
चांडिल वन क्षेत्र के पदाधिकारी की ओर से हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा जा रहा था, लेकिन वह रसूनिया जंगल होते हुए चांडिल शहरी क्षेत्र में पहुंच गया और रमेश चौधरी की दुकान में घुस गया. इससे पहले भी यह हाथी चांडिल स्टेशन बस्ती, बाजार और दुर्गा मंदिर इलाके में घुसकर उत्पात मचा चुका है.
ग्रामीणों का आरोप है कि बार-बार शिकायत के बावजूद वन विभाग और स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. मुआवजा राशि समय पर नहीं मिलती है, इससे गरीब किसान और मजदूरों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है. ग्रामीणों का कहना है कि राज्य सरकार और वन विभाग केवल मौन दर्शक बने हुए हैं.
ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र अब हाथियों के लिए रेड जोन बन चुका है, जहां बारहों महीने हाथियों के झुंड डेरा जमाए रहते हैं. ग्रामीणों में भय और दहशत का माहौल है. जानमाल और फसल की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है. प्रशासन और सरकार से ग्रामीणों की मांग है कि हाथियों के आतंक से निजात दिलाने के लिए त्वरित और प्रभावी कदम उठाए जाएं, ताकि उनकी सुरक्षा और आजीविका सुरक्षित रह सके.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
पाकिस्तान में बंधक BSF जवान की पत्नी को ममता बनर्जी ने लगाया फोन, रजनी ने सुझाया रिहाई का ये रास्ता
आज बिहपुर विधानसभा राष्ट्रीय जनता दल का सम्मेलन
भारत-पाक तनाव के बीच बॉर्डर इलाकों में चल रहा यह बड़ा 'खेल', जंगी एप के चक्रव्यूह को ऐसे तोड़ा
Shashi Tharoor Rejects US Claim Of Mediation : भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता के अमेरिका के दावे को शशि थरूर ने भी नकारा
हरियाणा की छोरी संग जब विदेश जाकर पिछड़ीं ऐश्वर्या राय, कान्स की रेड कार्पेट पर स्टाइल में फिसड्डी रहे 5 सितारे