बांदा, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के बांदा जिले के बिसंडा थाना अंतर्गत मनई जुन्नारदार गांव में sunday को सुबह खेत में सिंचाई कर रहे एक किसान की सांप के डसने से मौत हो गई. जानकारी मिलते ही परिजनाें में काेहराम मच गया.
बताया जाता है कि सुबह लगभग 9 बजे फूलचंद्र श्रीवास (52)अपने खेत में सिंचाई कर रहे थे. तभी अचानक विषैले सांप ने उन्हें काट लिया. कुछ ही देर में उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और वे खेत में ही अचेत होकर गिर पड़े. ग्रामीणों ने उन्हें बेहोशी की हालत में देखा और फिर परिजन जिला अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया.
थानाध्यक्ष बिसंडा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और मामले में कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह
You may also like

पुतले से शादी रचा कर प्रेग्नेंट हुई महिला, बच्चा भी पुतला` पैदा किया, बोली- 35 मिनट लेबर पेन हुआ

भारत में है भूतों की राजधानी! यहां हर साल लगता है` 'प्रेतों का मेला'. रात को पिशाच करते हैं ऐसा नंगा नाच कि कैमरा भी नहीं कर पाता रिकॉर्ड

America पर टूट पड़े पुतिन, अचानक कहां दाग दी परमाणु मिसाइल! यूरोप में मचा हड़कंप!.

शादी के 6 महीने बाद प्रेगनेंट हुई बीवी, पति ने कर दी हत्या, कहा- 'मेरे बिना टच किए…'!.

पैसा सिर्फ़ संपत्ति ही नहीं, संस्कार भी है! मुकेश अंबानी ने अपने बिगड़ैल बेटे को सिखाया सबक!.




