यामीन विकट, ठाकुरद्वारा। मामूली घरेलू विवाद में हैवान बने पति ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी पति घर से फरार हो गया, आसपास के लोग बुरी तरह घायल पत्नी को चिकित्सक के पास ले गए जंहा चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया घटना के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया। इससे पहले भी एक पत्नी के साथ आरोपी द्वारा मारपीट करने तथा उसे तलाक दिए जाने की बात सामने आई है।
नगर के वार्ड नं 16 नई बस्ती निवासी उमर फारुख पुत्र रईस हलीम वाले के घर पर सोमवार की दोपहर उस समय कोहराम मच गया जब मामूली और घरेलू बातों को लेकर अचानक पति पत्नी के बीच हुई कहा सुनी ने बड़ा रूप ले लिया और आरोपी उमर फारुख ने अपनी पत्नी मन्तशा का गला घोंट दिया। इस दौरान मन्तशा जमीन पर बेसुध होकर गिर गई जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया। शोर मचने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए और आनन फानन में मन्तशा को नगर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जंहा चिकित्सक ने उसके मृत होने की बात कही तब उसे काशीपुर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया लेकिन यंहा भी चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया गया है कि उमर फारुख की शादी पूर्व में थाना डिलारी क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक युवती के साथ हुई थी लेकिन आरोपी अक्सर उसके साथ मारपीट करता रहता था और फिर कुछ दिन के बाद उसे तलाक दे दिया था। लगभग दो माह पहले ही आरोपी उमर फारुख की शादी उसके घर के पास ही रहने वाली मन्तशा पुत्री इरशाद के साथ हुई थी। लड़की पक्ष का कहना है कि शादी के बाद से ही आरोपी उनकी पुत्री के साथ आएदिन मारपीट कर रहा था। वह अपनी पुत्री को अपने घर पर रोक लेते थे लेकिन हर बार वह आइंदा ऐसा नहीं होगा ये बात कहकर उसे ले जाया करता था और आज उसने सारी हदों को पार कर दिया और उनकी बेटी की गला घोंटकर कर हत्या कर दी। शादी के महज दो माह बाद ही विवाहिता की हत्या की खबर से सारे नगर में सनसनी फैल गई है उधर मृतका के परिजनों का रोते बिलखते बुरा हाल है। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पँहुच गयी और मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पी एम के लिए भिजवा दिया कोतवाली पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
You may also like
ग्लोबल ब्रांड्स को भारत से प्यार, पर क्रेडिट से परहेज़ क्यों? वजह ये तो नहीं
Ajit Pawar: एनसीपी युवा प्रदेश अध्यक्ष पद से सूरज चव्हाण की छुट्टी, अजित पवार ने क्यों उठाया ये कदम?
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिया पद से इस्तीफ़ा
जूलिया गार्नर का शल्ला-बाल के किरदार पर फैंस की प्रतिक्रिया पर बयान
पहले महाकुंभ में और अब रामदेवरा में शर्मनाक हरकत! नहाती हुई महिलाओं के वीडियो बनाए, फिर...