हर लड़का-लड़की अपनी शादी के सपने संजोता है. विवाह को लेकर खास प्लानिंग होती है और भविष्य को लेकर अपने-अपने ख्वाब होते हैं. अगर शादी लव मैरिज हो तो बात ही अलग होती है. प्यार में न जाति देखी जाती और न ही उम्र की कोई सीमा होती है. अब ऐसा ही मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यहां एक साली को अपनी डबल उम्र के जीजा से प्यार हो गया. प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि उसने न तो अपनी बहन के बारे में सोचा और न ही समाज के बारे में. दोनों ने शादी कर ली. अब जीजा-साली की जोड़ी का एक इंटरव्यू चर्चा का विषय बन गया है.
वीडियो में क्या बोले दोनों?वीडियो इंस्टाग्राम के mediamunchofficial पेज पर साझा किया गया है. वैसे यह साफ नहीं है कि ये कपल कहां का रहने वाला है. मगर, बात करने के तरीके से यूपी के किसी गांव के रहने वाले लग रहे हैं. वीडियो में बुजुर्ग दिखने वाला जीजा और एक जवान साली अपनी लव स्टोरी सबके सामने बताते नजर आ रहे हैं. जीजा की उम्र करीब 55 साल बताई जा रही है, जबकि साली सिर्फ 18 साल की है. दोनों कैमरे के सामने बिना डरे-बिना झिझक के अपनी बात बताते दिखे. साली गुलाबी साड़ी में सजी-धजी मुस्कुरा रही है, जबकि जीजा सफेद बाल और दाढ़ी में काफी शांत अंदाज में खड़ा दिखाई दे रहा है. वीडियो में साली बड़ी बेबाकी से कहती है कि उसकी दीदी की तबीयत कुछ समय के लिए खराब हो गई थी. उस वक्त वह अपनी दीदी के घर खाना बनाने जाया करती थी. धीरे-धीरे आते-जाते दोनों के बीच बातचीत बढ़ी, फिर मुलाकातें भी. और देखते ही देखते नजदीकियां कुछ इतनी बढ़ गईं कि दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. फिर हमने सोच लिया कि अब तो शादी ही कर लेते हैं. बस फिर हम दोनों ने शादी कर ली. एक अन्य वीडियो में साली कहती है कि आपकी नजर में ये बूढ़े होंगे. मगर, मेरी नजर में यह बहुत स्मार्ट हैं.
सोशल मीडिया पर तहलका, कमेंट्स की बाढ़!इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. किसी ने लिखा, दीदी की तबीयत ठीक हुई या नहीं? तो किसी ने मजाक में कहा, दीदी का चूल्हा फूंकते-फूंकते दूल्हा ही फूंक दिया. एक अन्य यूजर ने कहा, बाबू मोशाय, प्यार तो अंधा होता है. एक शख्स ने तो साली की उम्र पर ही सवाल उठा दिया. कहा कि जीजा 55 साल का और साली 18 साल की बात कुछ हजम नहीं हुई..तो इसकी बड़ी बहन कितने साल की होगी… एक यूजर ने कहा कि इसे कहते हैं उम्र 55 की और दिल बचपन का… चाचा की तो लॉटरी लग गई.
You may also like

देश में 2013 के बाद नहीं हुआ कोई बड़ा आतंकी हमला... अजीत डोभाल का बड़ा बयान

भारत की राजधानी का बदलेगा नाम! जान लीजिए इंद्रप्रस्थ का इतिहास, दिल्ली कब और कैसे बनी देश की राजधानी?

Aurton Ki Mandi: इस जगह लगती हैं औरतों की मंडी, मात्र 4 हजार में बिक जाती हैं वर्जिन लड़कियां, नर्क से भी बदतर होते हैं हालात

Tulsi Vivah 2025 Vidhi And Puja Samagri : तुलसी विवाह संपूर्ण विधि और पूजा सामग्री लिस्ट यहां पढ़ें

Shreyas Iyer Discharged From Hospital : श्रेयस अय्यर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज, अभी कुछ दिन फॉलोअप के लिए सिडनी में ही रहेंगे





