Next Story
Newszop

धर्म बदलकर राधा बनकर शादी करने वाली दानिया खान बोली- मैंने कोई धर्म नहीं बदला, सिर्फ लिव इन में रहीं

Send Push

बरेली में हुआ था ये हाई-प्रोफाइल मामला, जहां फरवरी महीने में दानिया खान ने अपने बॉयफ्रेंड हर्षित यादव के लिए कथित तौर पर धर्म बदलकर राधा बन शादी की थी। लेकिन अब ये लड़की घर लौट आई है और उसने सारे दावों को झुठला दिया है। दानिया का कहना है कि वो पिछले 6 महीनों से सिर्फ लिव-इन रिलेशनशिप में थी, न तो उसने कोई धर्म बदला और न ही कोई फेरे लिए। जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, वो सब फिल्मी स्टाइल के फेक थे।

image घर वापसी के बाद का बड़ा ट्विस्ट

अब घर लौटने के बाद दानिया ने इस पूरे ड्रामे का ठीकरा अपनी सौतेली मां के सिर फोड़ दिया है। उसका आरोप है कि सौतेली मां ने ही ये सारी साजिश रची थी। ये मामला यूपी के बरेली का है, जहां शुरू में ये लव जिहाद जैसा लग रहा था, लेकिन अब लड़की के बयान ने नई बहस छेड़ दी है। क्या ये सिर्फ पारिवारिक झगड़ा है या कुछ और? पुलिस जांच में क्या निकलेगा, ये देखना बाकी है।

Loving Newspoint? Download the app now