Next Story
Newszop

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सलाह पर PSL 2025 अनिश्चित काल के लिए स्थगित

Send Push

image


Pakistan Super League : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शुक्रवार को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया। इससे कुछ घंटे पहले ही घोषणा की गई थी कि भारत के साथ चल रहे सैन्य संघर्ष के कारण टी20 टूर्नामेंट को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में स्थानांतरित कर दिया गया है।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) के मद्देनजर बढ़े तनाव के कारण भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बचे मैचों को भी स्थगित कर दिया है। पीसीबी (Pakistan Cricket Board) ने एक बयान में कहा, ‘‘स्थगित करने का फैसला प्रधानमंत्री मियां मुहम्मद शाहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) से मिली सलाह के अनुसार लिया गया है। राष्ट्रीय भावनाएं पाकिस्तान के सशस्त्र बलों के साहसी प्रयासों पर केंद्रित हैं जो पाकिस्तान की संप्रभुता को मुखरता से कायम रख रहे हैं। ’’

बयान में आगे कहा गया, ‘‘पीसीबी और उसके खिलाड़ी शहीदों के परिवारों और राष्ट्र की रक्षा करने वाले हमारे सुरक्षाकर्मियों के साथ एकजुटता में खड़े हैं।’’



image

हालांकि यह पता चला है कि एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के पीएसएल के बचे मैचों की मेजबानी के लिए पीसीबी के अनुरोध को मंजूरी देने की संभावना नहीं जताई है क्योंकि उसके बीसीसीआई के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध है।

पीसीबी ने कहा कि वह अपने भागीदारों, फ्रेंचाइजी, भाग लेने वाले खिलाड़ियों, प्रसारकों, प्रायोजकों और आयोजकों के प्रयासों और समर्थन को मान्यता देता है जिन्होंने अब तक टूर्नामेंट के सुचारू संचालन को सुनिश्चित किया है।

पहलगाम में 22 अप्रैल के आतंकवादी हमले की जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किये थे । पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे जिनमें अधिकांश पर्यटक थे। (भाषा)

Loving Newspoint? Download the app now