Top News
Next Story
Newszop

मणिपुर में उग्रवादियों ने की गांव पर बमबारी, सीआरपीएफ और पुलिसकर्मियों ने की जवाबी कार्रवाई

Send Push

image

इंफाल। मणिपुर (Manipur) में उग्रवादियों ने जिरिबाम जिले के एक गांव में हमला कर दिया जिसके बाद शनिवार को फिर हिंसा भड़क गई। अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और पुलिसकर्मियों (policemen) ने जवाबी कार्रवाई की और दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई। ALSO READ:

एक अधिकारी ने यह जानकारी देते बताया कि उग्रवादियों ने आधुनिक हथियारों से तड़के करीब 5 बजे बोरोबेकरा पुलिस थाने के तहत आने वाले एक गांव को निशाना बनाया। उग्रवादियों ने बमबारी भी की।ALSO READ:

सीआरपीएफ और पुलिसकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की : अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और पुलिसकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की और दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई। घटनास्थल पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजा जा रहा है। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फिर से हिंसा शुरू होने पर सुरक्षा बल बुजुर्ग लोगों, महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर ले जा रहे हैं।ALSO READ:

जिरिबाम शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर बोरोबेकरा घने जंगलों से घिरा है और एक पर्वतीय क्षेत्र है। पिछले साल मई में राज्य में जातीय हिंसा भड़कने के बाद इस इलाके में ऐसे कई हमले हुए हैं। राज्य में जारी संघर्ष का शांतिपूर्ण समाधान निकालने के लिए संघर्षरत मेइती और कुकी समुदायों के विधायकों के बीच नई दिल्ली में बातचीत के कुछ दिन बाद यह हिंसा हुई है।(भाषा)

Edited by: Ravindra Gupta

Loving Newspoint? Download the app now